जालंधर(Pmn):पंजाब एवं चंडीगढ़ कालेज टीचर्स यूनियन के बैनर तले पूरे पंजाब के लगभग 20000 कॉलेज व विश्वविद्यालय के टीचरों का धरना 14 दिन में प्रवेश कर गया है । एचएमवी यूनिट प्रधान डॉ आश्मीन कौर ने कहा कि यह बहुत दुख की बात है कि सरकार अध्यापकों की जायज मांगों की सुनवाई नहीं कर रही । टीचर्स की सातवां वेतन आयोग लागू करने व यूजीसी से डीलिऺक ना करने की मांगे पूरी तरह जायज है ।सरकार को इस बात से भी कोई फर्क नहीं पड़ता कि कॉलेजों में शैक्षणिक व अन्य कार्य पूरी तरह बंद है ।एचएमवी यूनिट सदस्यों ने सरकार की धक्के शाही के विरोध में जमकर नारे लगाए ।यूनिट सचिव डॉ शालू बत्रा ने अपने संबोधन में कहा कि आज कैबिनेट की मीटिंग में इस मुद्दे पर विचार होने की पूरी संभावना है ।सातवें वेतन आयोग की सिफारिशें पंजाब को छोड़कर पूरे भारत में लागू हो चुकी हैं इसीलिए पीसीसीटीयू ने शैक्षणिक कार्यों पर विराम लगाने का फैसला किया है , लेकिन सरकार को बच्चों की पढ़ाई के नुकसान से अभी तक कोई फर्क नहीं पड़ा है । इस अवसर पर यूनिट वाइस प्रेसिडेंट डॉ हरप्रीत सिंह व ज्वाइंट सचिव सीमा खन्ना व यूनिट के सभी सदस्य उपस्थित थे।