जालंधर(Pmn):पंजाब एवं चंडीगढ़ कालेज टीचर्स यूनियन के बैनर तले पूरे पंजाब के लगभग 20000 कॉलेज व विश्वविद्यालय के टीचरों का धरना 14 दिन में प्रवेश कर गया है । एचएमवी यूनिट प्रधान डॉ आश्मीन कौर ने कहा कि यह बहुत दुख की बात है कि सरकार अध्यापकों की जायज मांगों की सुनवाई नहीं कर रही । टीचर्स की सातवां वेतन आयोग लागू करने व यूजीसी से डीलिऺक ना करने की मांगे पूरी तरह जायज है ।सरकार को इस बात से भी कोई फर्क नहीं पड़ता कि कॉलेजों में शैक्षणिक व अन्य कार्य पूरी तरह बंद है ।एचएमवी यूनिट सदस्यों ने सरकार की धक्के शाही के विरोध में जमकर नारे लगाए ।यूनिट सचिव डॉ शालू बत्रा ने अपने संबोधन में कहा कि आज कैबिनेट की मीटिंग में इस मुद्दे पर विचार होने की पूरी संभावना है ।सातवें वेतन आयोग की सिफारिशें पंजाब को छोड़कर पूरे भारत में लागू हो चुकी हैं इसीलिए पीसीसीटीयू ने शैक्षणिक कार्यों पर विराम लगाने का फैसला किया है , लेकिन सरकार को बच्चों की पढ़ाई के नुकसान से अभी तक कोई फर्क नहीं पड़ा है । इस अवसर पर यूनिट वाइस प्रेसिडेंट डॉ हरप्रीत सिंह व ज्वाइंट सचिव सीमा खन्ना व यूनिट के सभी सदस्य उपस्थित थे।
कॉलेज टीचर्स के धरने का 14 वा दिन
मैं पवन कुमार पंजाब मीडिया न्यूज़, चीफ एडिटर, (PunjabMediaNews.com) का संपादक हूं। यदि आपके पास कोई खबर है तो कृपया सबूत और फोटो के साथ हमसे संपर्क करें। मैं हमारी पंजाब समाचार वेबसाइट पर प्रकाशित करूंगा। धन्यवाद
हमसे संपर्क करें: +91 79739 59927
Leave a comment
Leave a comment