जालंधर:(PMN)हंसराज महिला महाविद्यालय के पीसीसीटीयू यूनिट द्वारा गेट रैली का आज तीसरा दिन था। यूनिट के सभी सदस्यों ने पूरे जोश के साथ गेट पर धरना दिया। यूनिट ज्वाइंट सचिव डॉ सीमा खन्ना ने यूनिट सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा उठाया गया यूजीसी से डीलिंकिंग का मुद्दा बहुत अहम है , यदि सरकार अपने डीलिंकिंग के प्रयास में सफल हो जाती है तो पंजाब में उच्च शिक्षा का भविष्य बहुत खराब हो जाएगा। उच्च शिक्षा का महत्व समाप्त हो जाएगा तथा कॉलेजों की फीसे काफी बढ़ जाएगी ।छात्रों के लिए उच्च शिक्षा महंगी हो जाएगी तथा पंजाब के छात्रों को पंजाब से बाहर नौकरी मिलने की संभावना समाप्त हो जाएगी। डीलिंकिंग के इतने दुष्प्रभाव होने के कारण भी सरकार अध्यापकों की आवाज को अनसुना करके लाखों छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। यूनिट के वाइस प्रेसिडेंट डॉ हरप्रीत सिंह ने भी यूनिट सदस्यों को संबोधित किया तथा सरकार से सातवां पे कमीशन लागू करने की मांग की। यूनिट प्रधान डॉ आश्मीन कौर व सचिव डॉ शालू बत्रा ने भी सरकार के रवैए के प्रति रोष प्रकट किया। इस अवसर पर यूनिट के सभी सदस्य उपस्थित थे।