World War III पर सच तो नहीं हो रही नास्त्रेदमस की भविष्यवाणी? रूस-यूक्रेन युद्ध से संकेत तो यही मिल रहे
Russia-Ukraine War: नास्त्रेदमस की सैकड़ों-हजारों भविष्यवाणियों में हिटलर का शासन, अमेरिका पर आतंकी हमला और द्वितीय विश्व युद्ध भी शामिल हैं. माना जाता है कि उनकी सत्तर फीसदी से ज्यादा भविष्यवाणी बिल्कुच सच साबित हुई हैं.
(Pmn)विश्व के महान एस्ट्रोलॉजर नास्त्रेदमस (Nostradamus) ने अपने जीवनकाल में ढेरों भविष्यवाणी की जो बाद में बिल्कुल सही साबित हुईं. उनकी सैकड़ों-हजारों भविष्यवाणियों में हिटलर का शासन, अमेरिका पर आतंकी हमला और द्वितीय विश्व युद्ध भी शामिल हैं. माना जाता है कि उनकी सत्तर फीसदी से ज्यादा भविष्यवाणी बिल्कुच सच साबित हुई हैं. उन्होंने निकट भविष्य में तीसरे विश्व युद्ध और विनाशकारी भूकंप जैसी भविष्यवाणी की. रूस के यूक्रेन (Russia-Ukraine Crisis) पर हमले के बाद, अमेरिका और यूरोप की प्रतिक्रिया देखते हुए तीसरे विश्व युद्ध की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता है. वहीं देश-दुनिया में लगातार भूकंप के झटके से पूरी दुनिया खुद अच्छी