अस्पताल में घायल हितेश ने बताया कि उसके जीजा और बहन हैबतपुर रोड पर खड़े थे। तभी एक पुलिस दल आया और बैग की तलाशी लेने के नाम पर बदसलूकी करने लगा। उसकी बहन ने उसे घटनास्थल पर बुलाया जहां पुलिस ने उसके पैर पर गोली चला दी जिससे वह और उसकी दो बहनें घायल हो गईं।
पंजाब के मोहाली जिले में हैबतपुर रोड पर रविवार देर शाम एक युवक की तलाशी को लेकर पुलिस व कुछ युवकों में कहासुनी हो गई। पुलिस का आरोप है कि उस युवक ने कुछ युवक बुलाए जिन्होंने पुलिस पार्टी पर हमला कर दिया। विवाद इतना बढ़ गया कि पुलिस को फायरिंग करनी पड़ी जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया। घायल युवक को सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे जीएमसीएच-32 अस्पताल रेफर कर दिया गया।
पुलिस पार्टी जान बचाने के लिए मौके से भागने लगी तो वे पीछे भागे। पुलिस पार्टी ने नौजवानों को डराने के लिए हवाई फायर भी किया लेकिन इसके बावजूद भी वे नहीं हटे तो पुलिस पार्टी ने अपनी जान बचाने के लिए एक शख्स के पैर पर गोली चलाई जिसके बाद पुलिस पार्टी ने मौके से भाग कर जान बचाई। इस दौरान हमलावरों ने एक पुलिसकर्मी को पकड़ लिया।
घायल का आरोप- पुलिस ने की बदसलूकी, गोली चलाने वाला ने किया था नशा
अस्पताल में घायल हितेश ने बताया कि उसके जीजा और बहन हैबतपुर रोड पर खड़े थे। तभी एक पुलिस दल आया और बैग की तलाशी लेने के नाम पर बदसलूकी करने लगा। उसकी बहन ने उसे घटनास्थल पर बुलाया जहां पुलिस ने उसके पैर पर गोली चला दी जिससे वह और उसकी दो बहनें घायल हो गईं। उन्होंने आरोप लगाया कि गोली चलाने वाला पुलिसकर्मी नशे में था।