पंजाब मीडिया न्यूज़ (पंजाब): पुलिस के मुताबिक आरोपी ने अपने बेटे का गला घोंट दिया था, जिससे दम घुटने से उसकी मौत हो गई. इसके बाद बेटे के शव को ठिकाने लगाने के लिए नहर में फेंक दिया. हालांकि आरोपी अंग्रेज ने पुलिस को खूब गुमराह करने की कोशिश की.
पंजाब के तरनतारन में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक पिता ने अपने ही तीन साल के बेटे की गला दबाकर हत्या कर दी। हालांकि, पुलिस ने बच्चे का शव बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, आरोपी अब पुलिस की गिरफ्त में है. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया है कि उसने अपने बच्चे की हत्या क्यों की?
आरोपी का नाम अंग्रेज सिंह है. पुलिस की पूछताछ में आरोपी अंग्रेज ने बताया कि उसकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. घर चलाना भी मुश्किल हो रहा है. इस वजह से वह काफी परेशान चल रहे हैं. परिवार और बच्चे के लिए जरूरी चीजें मुहैया कराना मुश्किल हो रहा था. साथ ही वह गरीबी को लेकर भी काफी तनाव में थे। यही वजह थी कि उसने अपने बेटे की हत्या कर दी. आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह खुद आत्महत्या करना चाहता था.
बेटे का गला घोंट दिया
पुलिस के मुताबिक आरोपी ने अपने बेटे का गला घोंट दिया था, जिससे दम घुटने से उसकी मौत हो गई. इसके बाद बेटे के शव को ठिकाने लगाने के लिए नहर में फेंक दिया. हालांकि आरोपी अंग्रेज ने पुलिस को खूब गुमराह करने की कोशिश की. लेकिन, उसके बार-बार बयान बदलने से पुलिस का शक गहरा गया. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने पहले बताया था कि किसी ने उसके बेटे का अपहरण कर लिया है.
बच्चे का शव बरामद
पुलिस ने जब आरोपी अंग्रेज से सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. इसके बाद पुलिस आरोपी की निशानदेही पर नहर पर गई और बच्चे का शव बरामद कर लिया. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बच्चे के परिजनों से भी बात की गयी है. वहीं आरोपी के इस कदम से परिवार वाले काफी सदमे में हैं. उनका रो-रोकर बुरा हाल है.