पंजाबी सिंगर सिद्धू उर्फ सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में जांच कर रहे गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की पुलिस रिमांड 27 जून तक बढ़ा दी गई है।
देर शाम उसे मानसा कोर्ट में पेश किया गया। पंजाब पुलिस ने 10 दिन की पुलिस रिमांड मांगी थी लेकिन कोर्ट ने सात दिन की रिमांड मंजूर कर ली। सुनवाई से पहले आरोपी का सिविल अस्पताल में मेडिकल चेकअप कराया गया।
मामले के मुख्य आरोपी समेत सात अन्य आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया. आरोपी बिश्नोई को मोहाली के ड्यूटी मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया जबकि बाकी आरोपियों को मानसा से लाया गया.