पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर अश्वनी कुमार का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। फरार आरोपी पुराना राजपुरा में परिवार समेत किराये के मकान में रहता था लेकिन परिवार के साथ घर छोड़कर जा चुका है।
मोबाइल बेचने के बाद रुपये मांगने से परेशान दोस्तों ने एक युवक की हत्या कर शव को झाड़ियों में छिपा दिया। मृतक अश्वनी कुमार बीते तीन दिन से लापता था। परिजनों के संदेह जताने पर गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ के बाद अश्वनी कुमार की हत्या का खुलासा हुआ। मामला पंजाब के राजपुरा के डालिमा विहार का है।
सिटी पुलिस ने अश्वनी कुमार का शव कब्जे में लेकर सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। जानकारी के अनुसार डालिमा विहार निवासी अश्वनी कुमार का कुछ समय पूर्व पुराना राजपुरा निवासी नितिन, ढकानसू माजरा निवासी आकाश कुमार ने मोबाइल बेच दिया था। अश्वनी कुमार आरोपियों से मोबाइल के रुपये की मांग करता था।
पिता सुरेश कुमार ने बेटे के लापता होने पर दोस्तों पर शक जताया और सिटी पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई। जानकारी के अनुसार पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद आरोपी आकाश कुमार को काबू कर लिया। आकाश से हुई पूछताछ के दौरान अश्वनी कुमार की हत्या का खुलासा हुआ। बताया जाता है कि आरोपी 20 जून को अश्वनी कुमार की बाइक पर बैठकर राजपुरा सरहिंद रेलवे लाइन के नजदीक गया, जहां चाकू से कई वार कर हत्या कर दी और शव को राजपुरा-सरहिंद रेलवे लाइन के पास झाड़ियों में छिपा दिया।
पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर अश्वनी कुमार का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। फरार आरोपी पुराना राजपुरा में परिवार समेत किराये के मकान में रहता था लेकिन परिवार के साथ घर छोड़कर जा चुका है। इतना ही नही आरोपियों ने बाइक भी छिपा दी थी। इस संबंध में सिटी थाना के एसएचओ हरमनप्रीत सिंह चीमा ने बताया कि पिता सुरेश कुमार की शिकायत पर दोनों आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्जकर आकाश को गिरफ्तार कर बाइक बरामद कर ली है। जबकि दूसरा आरोपी नितिन फरार है।