Punjab media news : हाल ही में राजधानी और पड़ोसी राज्यों में गैंगस्टरों की बढ़ती सक्रियता पर दिल्ली पुलिस शिकंजा कसने की तैयारी कर रही है। हाल ही में राजधानी में कई ऐसी बड़ी घटनाएं हुई हैं, जिनमें लॉरेंस बिश्नोई गैंग का हाथ था.
गैंगस्टरों की बढ़ती गतिविधियों को देखते हुए कई गैंगस्टरों पर शिकंजा कसने की तैयारी की जा रही है. शुक्रवार को पुलिस के हवाले से खबर आई कि लॉरेंस बिश्नोई के बेहद करीबी हाशिम बाबा और उनके 8 से 10 साथियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
सूत्रों के मुताबिक हाशिम बाबा पर एक दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं. गैंगस्टर हाशिम बाबा 2020 से दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है. उस पर हत्या और हत्या की साजिश के अलावा कई अन्य मामले भी दर्ज हैं. उसके खिलाफ रंगदारी, अवैध हथियार, अवैध/फर्जी पासपोर्ट जैसे मामले दर्ज हैं।