पानीपत (PMN)-हरियाणा के पानीपत में रुपए के लेन-देन के विवाद के चलते दो दोस्तों द्वारा अपने साथी की हत्या कर उसका शव जला कर जमीन में दबाने का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर की राजीव कॉलोनी निवासी मजदी अंसारी अपने पैतृक गांव औरंगाबाद, बिहार गए हुए थे और उनका बेटा सुहैल घर पर ही था। इसी बीच सुहैल के घर से अचानक लापता होने की सूचना उनके पड़ोसी सलमान ने मजदी को फोन करके दी। मजदी परिवार के साथ पानीपत पहुंचे और सुहैल की तलाश शुरू कर दी। सुहैल के नहीं मिलने पर परिजन पुलिस के पास पहुंचे। पुलिस ने राजीव कालोनी में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की तो इस घटना से पर्दा उठ गया।
पुलिस की जांच में सामने आया कि राजीव कालोनी निवासी गौतम और सुहैल अहमद ने रुपयों के लेन-देन के विवाद और उनके साथ शराब नहीं पीने से नाराज होकर अपने दोस्त सुहैल की चाकू मारकर हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को बाइक पर लाद कर भैंसवाल गांव के पास ड्रेन पर ले गए। वहां मिट्टी खोदकर उसे दबा दिया। अगले दिन दोनों दोबारा वहां पहुंचे और मिट्टी हटाकर शव को बाहर निकाला। बाद में शव पर तेल डालकर जला दिया और उसे दोबारा मिट्टी खोदकर दबाया दिया।
थाना किला के सब-इंस्पेक्टर सत्यनारायण ने बताया कि सुहैल की हत्या के आरोप में गौतम व सुहैल अहमद को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों को रिमांड पर लेकर पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली जाएगी। उन्होंने बताया कि दोनों की निशानदेही पर जमीन खोदकर अधजली हालत में शव को बरामद कर लिया गया है।