Punjab News: मूसेवाला को मारने वाले शूटरों से जेल में मिले मोबाइल व सिम, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

Pawan Kumar
Mobile and SIM found in jail from the shooters who killed Musewala

तरनतारन की गोइंदवाल साहिब जेल में बंद सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के शूटरों से दो मोबाइल फोन और सिम कार्ड बरामद हुए हैं। जेल के सहायक अधीक्षक करनैल सिंह के अनुसार वार्ड नंबर तीन की सेल नंबर नौ में मूसेवाला की हत्या के आरोपी दीपक उर्फ टीनू, प्रियव्रत फौजी उर्फ सोनू, कशिश उर्फ कुलदीप, अंकित लाटी उर्फ अंकित सेरसा, केशव कुमार और सचिन भिवानी बंद हैं।

बुधवार रात करीब नौ बजे तलाशी में आरोपियों से एक रेडमी और सैमसंग का मोबाइल फोन और जियो व एयरटेल का सिम कार्ड मिला है। थाना गोइंदवाल साहिब के प्रभारी इंस्पेक्टर राजिंदर सिंह ने बताया कि जेल प्रशासन की शिकायत के बाद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जांच की जा रही है कि आरोपियों के पास मोबाइल फोन कैसे पहुंचे।

अंकित और फौजी ने मारी थी मूसेवाला को गोली
मूसेवाला हत्याकांड को अंजाम देने के लिए गैंगस्टरों के दो मॉड्यूल बने थे। अंकित और फौजी बोलेरो मॉड्यूल में शामिल थे। बोलेरो कशिश चला रहा था। इसी गाड़ी से मूसेवाला की थार गाड़ी को टक्कर मारी गई थी। इसके बाद फौजी और अंकित ने मूसेवाला पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई थीं। यह घटना 29 मई को पंजाब के मानसा में गांव जवाहरके की है।

देश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे WhatsApp Group को Join करें
HTML tutorial
Girl in a jacket
यह खबर भी पढ़ें:  गुरुग्राम में हिंसा अभी भी जारी , भीड़ ने दुकानों में लगाई आग
Share This Article
Follow:
मैं पवन कुमार पंजाब मीडिया न्यूज़, चीफ एडिटर, (PunjabMediaNews.com) का संपादक हूं। यदि आपके पास कोई खबर है तो कृपया सबूत और फोटो के साथ हमसे संपर्क करें। मैं हमारी पंजाब समाचार वेबसाइट पर प्रकाशित करूंगा। धन्यवाद हमसे संपर्क करें: +91 79739 59927
Leave a comment