लॉरेंस जेल में बैठकर ही कारोबारियों को फोन करता था। उसने पिछले पांच साल में हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और चंडीगढ़ के बड़े कारोबारियों से चार करोड़ से अधिक की रंगदारी वसूली है।
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई जेल के अंदर बैठकर ही पांच साल में 25 बड़े कारोबारियों से तकरीबन चार करोड़ रुपये की रंगदारी वसूल चुका है। इन पैसों से जेल में तमाम सुविधाएं जुटाने के अलावा उसके गैंग ने आधुनिक हथियार खरीदे हैं। खुफिया सूत्रों के मुताबिक यह खुलासा लॉरेंस ने पंजाब पुलिस की पूछताछ में किया है।
पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में पंजाब पुलिस उसे दिल्ली से लाई थी। 13 दिन की रिमांड अवधि समाप्त होने के बाद सोमवार को उसे मानसा की अदालत में पेश किया गया था। यहां से अमृतसर पुलिस ने उसे ट्रांजिट रिमांड पर लिया है। जांच के दौरान वह काफी टूट चुका है। उसने जेल में रहते अपने नेटवर्क की जानकारी पुलिस को दी है। उसका खास अबोहर निवासी सतबीर बताया जा रहा है।