Mohali: लॉरेंस बिश्नोई गैंग का शातिर लग्जरी कार और 11 पिस्टल समेत काबू, मोहाली पुलिस को मिली सफलता

Pawan Kumar
Lawrence Bishnoi gang caught with vicious luxury car and 11 pistols

मोहाली जिला पुलिस ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के एक शातिर को लग्जरी कार और हथियारों के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था लेकिन पुलिस ने उसे सूचना के आधार पर काबू कर लिया।

पकड़े गए आरोपी की पहचान मनप्रीत सिंह उर्फ भीमा निवासी दोराहा, लुधियाना के रूप में हुई है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 11 पिस्टल भी बरामद की, जिनका इस्तेमाल वारदात को अंजाम देने के लिए करना था। इस मामले की पुष्टि एसएसपी वीके सोनी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान की। उन्होंने बताया कि भीमा को खरड़ स्थित क्रिश्चियन स्कूल के पास से शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया था। अदालत से मिलने वाले रिमांड के दौरान उससे कई ओर खुलासे होने की संभावना है।

देश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे WhatsApp Group को Join करें
HTML tutorial
Girl in a jacket
यह खबर भी पढ़ें:  जोशी अस्पताल और शहर के एक खान ने जनता का कर दिया नुकसान
Share This Article
Follow:
मैं पवन कुमार पंजाब मीडिया न्यूज़, चीफ एडिटर, (PunjabMediaNews.com) का संपादक हूं। यदि आपके पास कोई खबर है तो कृपया सबूत और फोटो के साथ हमसे संपर्क करें। मैं हमारी पंजाब समाचार वेबसाइट पर प्रकाशित करूंगा। धन्यवाद हमसे संपर्क करें: +91 79739 59927
Leave a comment