Punjab media news : हिमाचल प्रदेश के शिमला के संजौली में मस्जिद विवाद (Sanjauli Masjid Case) के बाद अब मंडी के जेल रोड में भी मस्जिद में अवैध निर्माण को लेकर अब तनाव है. हिंदू संगठनों ने शुक्रवार के लिए मंडी शहर में प्रदर्शन करने का ऐलान किया है और इसी कड़ी में हिन्दू संगठनों के लोग सड़कों पर उतरेंगे. सुबह 11 बजे से हिन्दू संगठनों का विरोध प्रदर्शन शुरू होगा. हालांकि, मस्जिद के अवैध निर्माण को मुस्लिम समाज के लोगों ने खुद ही तोड़ना शुरू कर दिया है. लेकिन फिर भी सड़कों पर उतरकर लोग विरोध जताएंगे.
मंडी प्रशानस ने हालात को देखते हुए बीएनएसएस की धारा 163 (पहले 144) लगा दी है. इसके अलावा, भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए हैं. मंडी शहर की चारों तरफ से बैरिकेडिंग की गई है. उधर, मस्जिद के पास ज्यादा संख्या में पुलिस बल तैनात किया है. शहर में आने वाले वाहनों की चैकिंग की जा रही है. मंडी जिला प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है.
डीसी मंडी अपूर्व देवगन का कहना है कि जिला प्रशासन कानून और नियमों के तहत कार्रवाई कर रहा है. ऐसे में किसी भी प्रकार के धरना प्रदर्शन का औचित्य नहीं रह जाता. उन्होंने बताया कि मंडी शहर के सात वार्डों में बीएनएसएस की धारा 163 लगाई गई है. यदि किसी ने उपद्रव किया और अशांति फैलाने की कोशिश की तो उसके खिलाफ सख्त कानूनन कार्रवाई अम्ल में लाई जाएगी.
डीसी ने बताया कि मस्जिद वाले विषय में सबंधित विभाग और जिला प्रशासन कानून और नियमों के तहत कार्रवाई कर रहा है. उन्होंने कहा कि मंडी जिला के लोग समझदार और शांतिप्रिय हैं. दो दिन पूर्व भी लोगों ने शांतिपूर्वक ढंग से अपनी बात रखी थी. ऐसा करने के लिए किसी को मनाही नहीं है, लेकिन किसी भी प्रकार से शांति भंग नहीं होनी चाहिए.