IED-RDX लगाने वाले आरोपी गिरफ्तार:दिल्ली एयरपोर्ट से हुई गिरफ्तारी, पकड़े गए दोनों आरोपी तरनतारन के, एक पुलिस कांस्टेबल

Pawan Kumar
IED-RDX accused arrested

पंजाब के अमृतसर में सब-इंस्पेक्टर की गाड़ी के नीचे IED-RDX लगाने वाले दोनों आरोपियों को पुलिस ने दिल्ली एयरपोर्ट से पकड़ लिया है। दोनों ही आरोपी आज विदेश भागने की फिराक में थे। फिलहाल दोनों आरोपियों को अमृतसर के स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सैल में रखा गया है, जहां रातभर पूछताछ के बाद सुबह कोर्ट में पेश किया जाएगा।

मिली जानकारी के अनुसार दोनों पकड़े गए आरोपी तरनतारन में पट‌्टी के गांव सबराए कलां के रहने वाले हैं। पकड़े गए आरोपियों की पहचान हरपाल सिंह और फतेहवीर सिंह के तौर पर हुई है। पकड़ा गया हरपाल सिंह कोई और नहीं, पंजाब पुलिस का जवान है। बीते कुछ सालों से उसे अमृतसर निवासी सुप्रीम कोर्ट के वकील संदीप गोरसी की सुरक्षा में तैनात किया गया था। आरोपी कुछ दिनों से ड्यूटी पर भी नहीं आ रहा था।

पुलिस की तरफ से पकड़ा गया दूसरा आरोपी फतेहवीर सिंह।
पुलिस की तरफ से पकड़ा गया दूसरा आरोपी फतेहवीर सिंह।

विदेश भागने की फिराक में थे आरोपी

शुरुआती जांच में पता चला है कि पकड़े गए दोनों ही आरोपी विदेश भागने की फिराक में थे। विदेशों में बैठे आतंकियों ने घटना को अंजाम देने से पहले ही उनके विदेश भागने की तैयारी कर ली थी। दोनों आरोपी बम इंप्लांट करने के बाद सीधा दिल्ली की तरफ ही भागे थे।

मोबाइल फोन ने उगले राज

एडीजीपी इंटरनल सिक्योरिटी आरएन दोके ने सुबह ही एक मोबाइल के मिलने की बात कही थी। जिसे फॉरेंसिंक जांच के लिए भेजा गया था। इस मोबाइल से ही कुछ ऐसी जानकारियां सामने आयी, जिनके बाद पुलिस आरोपियों के करीब पहुंच गई। पंजाब पुलिस के एंटी गैंगस्टर टीम ने दिल्ली के क्राइम ब्रांच के साथ मिलकर कार्रवाई के बाद दोनों आरोपियों को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया।

देश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे WhatsApp Group को Join करें
HTML tutorial
Girl in a jacket
यह खबर भी पढ़ें:  Delhi Gang Rape: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर 30 साल की महिला से सामूहिक दुष्कर्म, कर्मचारी ही निकले हैवान
Share This Article
Follow:
मैं पवन कुमार पंजाब मीडिया न्यूज़, चीफ एडिटर, (PunjabMediaNews.com) का संपादक हूं। यदि आपके पास कोई खबर है तो कृपया सबूत और फोटो के साथ हमसे संपर्क करें। मैं हमारी पंजाब समाचार वेबसाइट पर प्रकाशित करूंगा। धन्यवाद हमसे संपर्क करें: +91 79739 59927
Leave a comment