DGP पंजाब गौरव यादव IPS का कड़ा रुख, पूर्व SHO नवदीप सिंह को किया बर्खास्त..!

Pawan Kumar

जालंधर (पवन कुमार): SHO नवदीप सिंह ने थाने में जलील करने के बाद दो भाईयों द्वारा ब्यास नदी में कूदने की घटना के 15 दिन बाद एक भाई जश्नप्रीत सिंह ढिल्लों का शव मिलने के बाद जालंधर थाना डिवीजन नंबर 1 के पूर्व SHO नवदीप सिंह और अन्य पुलिस कर्मियों के खिलाफ कपूरथला के थाना तलवंडी चौधरियां में आईपीसी की धारा 306 और 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया था। उसके बाद से ही खुद को सिंघम कहलाने वाला SHO नवदीप सिंह फरार हो गया था और पुलिस उसे तलाश कर रही थी।

उक्त दोनों भाइयों को जालंधर के थाना डिवीजन नंबर एक में जिसमें उनके दोस्त की बहन का ससुराल वालों से विवाद था, की सुनवाई के दौरान, पूर्व SHO नवदीप सिंह और अन्य पुलिस कर्मचारियों ने जश्नप्रीत सिंह और उसके भाई मानवजीत सिंह को पहले सबके सामने अपमानित किया, बाद में उनकी पिटाई करके उनकी पगड़ियां उतार करके उनको हवालात में बंद कर दिया।

जिससे आहत हो कर दोनों भाइयों ने तलवंडी चौधरियां थाने की हद में ब्यास नदी में छलांग लगा दी थी। इस घटना के बाद से ही दोनों भाइयों के परिवार उसी दिन से इंसाफ की मांग कर रहे हैं। परिवार वालों ने कहा था कि जश्नप्रीत का तब तक अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा जब तक सभी दोषी पुलिस वालों को गिरफ्तार नहीं किया जाता। यहां बता दें की उक्त पूर्व SHO पहले भी कई मामलों में विवादित रहा है और फगवाड़ा में ड्यूटी दौरान एक गरीब सब्जी वाली की रेहड़ी को फुटबॉल की तरह किक मारने को लेकर चर्चा में रहा था।

यह खबर भी पढ़ें:  Punjab Corona Cases: एसीपी समेत कुल 180 कोरोना पॉजिटिव, 12 की हो चुकी है मौत

यह शुरू से ही खुद को सिंघम स्टाइल पुलिस अफसर समझता था। इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए पंजाब के डीजीपी गौरव यादव IPS ने नवदीप सिंह को नौकरी से बर्खास्त कर दिया है। डीजीपी पंजाब द्वारा लिए गए इस सख्त एक्शन की जहां लोगों द्वारा भरपूर सराहना की जा रही है वहीं लोगों में यह भी आम चर्चा है कि अब पंजाब में अगर कोई पुलिस वाला इस तरह की कोई हरकत थाने में किसी के भी साथ करेगा तो उसको बख्शा नहीं जाएगा ।

 

देश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे WhatsApp Group को Join करें
HTML tutorial
Girl in a jacket
Share This Article
Follow:
मैं पवन कुमार पंजाब मीडिया न्यूज़, चीफ एडिटर, (PunjabMediaNews.com) का संपादक हूं। यदि आपके पास कोई खबर है तो कृपया सबूत और फोटो के साथ हमसे संपर्क करें। मैं हमारी पंजाब समाचार वेबसाइट पर प्रकाशित करूंगा। धन्यवाद हमसे संपर्क करें: +91 79739 59927
Leave a comment