सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद प्रदेश में लगातार बढ़ रही फिरौती की घटनाएं लॉ एंड आर्डर पर सवाल हैं। 14 जिलों में पिछले 6 महीने में 58 केस फिरौती के लिए कॉल करने पर दर्ज हुए। इनमें से 3 लोगों की फिरौती न देने पर हत्या कर दी गई, जिसमें एक गनमैन भी मारा गया।
जबकि मोगा व तरनतारन में फिरौती न देने पर घरों पर गोलियां चलवा दी गईं। सबसे ज्यादा कॉल लुधियाना में 34 लोगों को की गई, जिसमें से 13 में एफआईआर हुईं। इसके अलावा राज्य में ऐसे लोगों की संख्या कहीं अधिक है जो पुलिस तक गए ही नहीं। कुछ एक्सटोर्शन कॉल जानकारों व स्थानीय अपराधियों ने किए, जो ट्रेस हो गए। विदेशी नंबर ट्रेस नहीं हुए।
कपड़ों के कारोबािरयों को बनाया निशाना
तीन महीने में प्रदेश में कपड़े के दो कारोबारियों की फिरौती के लिए हत्या हुई। 11 अक्टूबर 2022 को तरनतारन के गांव रसूलपुर के रेडिमेड गारमेंट कारोबारी गुरजंट को फोन कर गैंगस्टर लंडा ने 20 लाख फिरौती मांगी। नहीं देने पर उसे दुकान में गोलियां मार दीं। 1 नवंबर को नकोदर में कपड़ा कारोबारी भूपिंदर चावला से 30 लाख फिरौती मांगी। न देने पर उसकी भी 8 दिसंबर को उसके गनमैन सहित गोलियां मारकर हत्या कर दी गई।
लंडा, अर्श डल्ला, सुक्खा दुन्नेके व गोल्डी बराड़ चला रहे एक्सटोर्शन का नेटवर्क
गैंगस्टर लखबीर लंडा, अर्शदीप डल्ला, सुखुदूल सुक्खा दुन्नेके व गोल्डी बराड़ विदेश से एक्सटोर्शन का नेटवर्क चला रहे हैं। इनके लिए वसूली पंजाब में सक्रिय गुर्गे करते हैं। फिरौती न देने वालों पर यह फायरिंग करवाते हैं ताकि दहशत बनाई जा सके। 6 माह में दो दर्जन से ज्यादा आरोपी पुलिस पकड़ चुकी है।
फिरौती के केस
- जालंधर – 6 केस (4 लोगों ने पुलिस को बताया पर शिकायत नहीं दी, 1 की गनमैन समेत हत्या)
- अमृतसर – 7 केस
- लुधियाना –13 केस (एक्सटोर्शन कॉल 34 लोगों को कीं)
- रोपड़ –1 केस (7 लोगों को कॉल आई, 6 ने शिकायत नहीं की)
- मोगा – 9 केस(फिरौती न देने पर 3 के घर पर फायरिंग)
- फिरोजपुर – 5 केस
- बठिंडा – 3 केस
- तरनतारन – 3 केस (फिरौती नहीं दी तो घर पर फायरिंग)
- बरनाला – 2 केस
- कपूरथला – 1 केस
- पठानकोट – 1 केस
- मानसा – 1 केस (फिरौती न देने पर हत्या)
- संगरूर – 1 केस
- नवांशहर – 2 केस
- मुक्तसर – 1 केस (बच्चा अगवा फिरौती मांगी)
- फरीदकोट – 1 केस।