Punjab media news : जालंधर सी.आई.ए. स्टाफ के हाथ बड़ी सफलता लगी है। जानकारी के अनुसार सी.आई.ए. स्टाफ ने ग्रीन मॉडल टाउन में ट्रेप लगा कर एक व्यक्ति को ड्रग मनी और एक किलो हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान छिंदा निवासी फिरोजपुर के रूप में हुई है।
खबर मिली है कि आरोपी से 4 लाख रुपए ड्रग मनी पकड़ी गई है। इस मामले को लेकर थाना नंबर 6 में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि आरोपी फिरोजपुर से हेरोइन की सप्लाई देने आया था।