Punjab media news : जालंधर के चौगिट्टी चौक पर कैंटर और बोलेरो गाड़ी की आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में दोनों गाड़ियों के ड्राइवर बाल-बाल बच गए। हालांकि गाड़ियों का नुकसान जरूर हुआ है। लोगों ने बताया कि बोलेरो गाड़ी का चालक नशे में था।
गाड़ी की तलाशी ली गई तो उसमें नशे के सिरिंज भी बरामद हुए। ड्राइवर भागने की कोशिश करने लगा तो लोगों ने उसे मौके पर ही दबोच लिया।
हादसे के कारण लगा लंबा जाम
दोनों गाड़ियों में टक्कर के बाद सड़क पर लंबा जाम लग गया। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस कर्मचारियों ने दोनों वाहनों को साइड कर जाम खुलवाया। कपूरथला के सुभानपर निवासी कैंटर ड्राइवर ने कहा कि हादसे में दोनों बाल-बाल बच गए। वह इस मामले में पुलिस को कोई शिकायत नहीं देना चाहते। बस इतना काफी है कि उनकी जान बच गई।