जेपी नगर में चल रहे अग्रवाल अस्पताल पर सिलिग की तलवार लटक गई है,
जालंधर (पवन कुमार)दरअसल यह अस्पताल रिहायशी इलाके में चल रहा है।सहायक टाउन प्लान की ओर से पत्र संख्या 2207 जारी करके डॉ मनीष अग्रवाल से पूछा गया कि उनकी ओर से चलाया जा रहा अस्पताल इंप्रूवमेंट ट्रस्ट की आवासीय विकास योजना का हिस्सा है इस सड़क पर कोई व्यवसाय या अस्पताल स्थापित नहीं किया जा सकता है इसलिए डॉ मनीष अग्रवाल को नोटिस मिलने के बाद जवाब देना होगा ।अगर 15 दिन में डाक्टर मनीष अग्रवाल ने जवाब नहीं दिया तो नगर निगम हस्पताल को सील कर सकता है
अगर 15 दिन में डाक्टर मनीष अग्रवाल ने जवाब नहीं दिया तो नगर निगम हस्पताल को सील कर सकता है