Punjab media news : चंडीगढ़-मोहाली सीमा पर हिरासत में लिए गए सिखों की रिहाई के सिलसिले में 8 फरवरी को हुई हिंसा में चंडीगढ़ जिला अदालत के दो वकीलों को भी आरोपी बनाया गया था. आज चंडीगढ़ जिला अदालत निलंबित रहेगी।
जिला बार एसोसिएशन ने यह फैसला लिया है। बार के कार्यकारी निकाय ने एक आपात बैठक बुलाई और सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया।
इसमें कहा गया है कि पुलिस ने अधिवक्ता अमर सिंह चहल और दिलशेर सिंह जंडियाला के खिलाफ झूठी प्राथमिकी दर्ज की है।