Punjab media news : पंजाब में लूटपाट व चोरी की घटनाएं रूकने का नाम नहीं ले रही हैं। इस बीच एक मामला शहर में बब्रीक चौक की तरफ लगती मंगल मंडी में देखने को मिला हैं। जानकारी के अनुसार मंगली मंडी कुछ लोगों को दुकानदार से जमकर हंगामा होने समाचार प्राप्त हुआ है।
बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले भइया मंडी के नजदीक एक घर में कुछ बर्तन के साथ ही 2000 रुपए भी चोरी हुए हैं। महिला ने बताया कि उनके घर में 2 व्यक्ति आए और बर्तन व नकदी चुरा कर फरार हो गए। चोरी की सारी घटना सी.सी.टी.वी. में कैद हो गई थी। इस मामले को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई हुई है। आज जब महिला व उसका पती मंगल मंडी में गए तो उन्होंने अपने बर्तन पहचान लिए जिन्हें एक दुकानदार बेच रहा था।
पुलिस ने जब दुकानदार से पूछताछ की तो उसने कहा कि यह बर्तन किसी अन्य दुकानदार से खरीदे हैं। वहीं पीड़ित लोगों का कहना कि यह उनके घर के घर्तन हैं यह दुकानदार झूठ बोल रहा है। फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच कर रही है। उसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।