किश्त 1
जालंधर : (pmn)लो जी जिसका अंदेशा था वो खेल शुरू हो गया। यानि नोट के बदले वोट खरीदने का खेल। इस खेल में सबसे आगे रह रहे हैं सेंट्रल हलके के आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी रमन अरोड़ा। रमन अरोड़ा जिन पर कथित रूप से पैसे देकर आम आदमी पार्टी की टिकट खरीदने के आरोप लगते रहे हंै अब उन पर पैसे देकर वोट खरीदने के आरोप लगने शुरू हो गए हैं। सूत्रों के मुताबिक रमन अरोड़ा की टीम 2 दिन पहले पुरानी सब्जी मंडी के सामने स्थित होटल
डॉल्फिन के पास लगते मोहल्ले में गई थी। चुनाव प्रचार करते करते वहां सैटिंग का खेल शुरू हो गया। सूत्रों के मुताबिक रमन अरोड़ा की टीम ने 1 लाख रुपए देकर वोट अपने हक डलवाने का वादा कुछ लोगों से ले लिया। हालांकि एडवांस दिया या नहीं इस बात का पता नहीं चला है। वहीं पैसे के साथ मिली प्रचार सामग्री को मोहल्ले में बांटा जाने लगा तो पैसे को लेकर दो गुट भिड़ गए। सूत्रों के मुताबिक बहस इतनी बढ़ गई कि बात हाथापाई और गाली गलौच तक पहुंच गई। वहीं खबर ये भी है कि जब बात होटल डे वन स्थित रमन अरोड़ा के दफ्तर तक पहुंची तो उन्होंने संबंधित गुटों को दफ्तर बुला लिया। दफ्तर में मामला शांत करने की कोशिश की गई है।