जालंधर(पवन कुमार): लेदर कंपलेक्स रोड पर दो मंजिला अवैध बिल्डिंग बनने का समाचार सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बिल्डिंग बनाने वाला मालिक इतना शातिर है, कि नगर निगम की आंखों में धूल डाल दी नक्शा पास करवाया घर का और बना डाली कमर्शियल दो मंजिला अबैध बिल्डिंग, नगर निगम को लाखों का चुना बिल्डिंग का मालिक लोगों से कहता रहा की मेनै इस बिल्डिंग का नक्शा पास करवाया हुआ है। जबकि यह बिल्डिंग का नक्शा घर का ही पास करवाया था और बना दी दो मंजिला अवैध बिल्डिंग अब यह बिल्डिंग पूरी तरह बनकर तैयार हो चुकी है। क्या नगर निगम अधिकारी इस दो मंजिला अवैध बिल्डिंग पर कार्यवाही करेगा जहां यूं ही तमाशा देखता रहेगा
इस मामले में जब बिल्डिंग के मालिक से बात की गई तो उन्होंने खुद कुबला कि मैंने नक्शा घर का ही पास करवाया है। जब उनसे पूछा गया कि आपने तो जहां पर दो मंजिला कमर्शियल बिल्डिंग बना दी है तो बड़े गुस्से में बोल कि आप कौन होते हैं। मुझसे पूछने वाले…