लेदर कंपलेक्स रोड, जनता ट्रेडिंग कंपनी के मालिक ने बना डाली अवैध दो मंजिला बिल्डिंग नगर निगम को लगाया लाखों का चूना

Pawan Kumar
दो मंजिला अवैध बिल्डिंग

जालंधर(पवन कुमार):  लेदर कंपलेक्स रोड पर दो मंजिला अवैध बिल्डिंग बनने का समाचार सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बिल्डिंग बनाने वाला मालिक इतना शातिर है, कि नगर निगम की आंखों में धूल डाल दी नक्शा पास करवाया घर का और बना डाली कमर्शियल दो मंजिला अबैध बिल्डिंग, नगर निगम को लाखों का चुना बिल्डिंग का मालिक लोगों से कहता रहा की मेनै इस बिल्डिंग का नक्शा पास करवाया हुआ है। जबकि यह बिल्डिंग का नक्शा घर का ही पास करवाया था और बना दी दो मंजिला अवैध बिल्डिंग अब यह बिल्डिंग पूरी तरह बनकर तैयार हो चुकी है। क्या नगर निगम अधिकारी इस दो मंजिला अवैध बिल्डिंग पर कार्यवाही करेगा जहां यूं ही तमाशा देखता रहेगा

इस मामले में जब बिल्डिंग के मालिक से बात की गई तो उन्होंने खुद कुबला कि मैंने नक्शा घर का ही पास करवाया है। जब उनसे पूछा गया कि आपने तो जहां पर दो मंजिला कमर्शियल बिल्डिंग बना दी है तो बड़े गुस्से में बोल कि आप कौन होते हैं। मुझसे पूछने वाले…

देश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे WhatsApp Group को Join करें
HTML tutorial
Girl in a jacket
यह खबर भी पढ़ें:  कपूरथला : दो भाइयों ने जमीनी विवाद में छोटे भाई को पीटकर मार डाला, कागजात पर हस्ताक्षर करने के लिए हुआ था झगड़ा
Share This Article
Follow:
मैं पवन कुमार पंजाब मीडिया न्यूज़, चीफ एडिटर, (PunjabMediaNews.com) का संपादक हूं। यदि आपके पास कोई खबर है तो कृपया सबूत और फोटो के साथ हमसे संपर्क करें। मैं हमारी पंजाब समाचार वेबसाइट पर प्रकाशित करूंगा। धन्यवाद हमसे संपर्क करें: +91 79739 59927
Leave a comment