Punjab media news : दिल्ली के आबकारी नीति मामले की जांच कर सीबीआई ने यहां राउज एवेन्यू कोर्ट को चार्जशीट सौंप दी है. सीबीआई की इस चार्जशीट में कहा गया है कि ‘पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने स्वीकार किया है कि उन्होंने दो मोबाइल फोन नष्ट कर दिए, जिनमें ‘अपराध’ के सबूत थे.’
सीबीआई चार्जशीट के अनुसार, जांच में पता चला है कि 1 जनवरी, 2020 से 19 अगस्त, 2022 तक सिसोदिया ने तीन मोबाइल फोन का इस्तेमाल किया. इनमें से दो फोन 22 जुलाई, 2022 से पहले इस्तेमाल किए गए थे और मनीष सिसोदिया ने इन दोनों हैंडसेट को नष्ट करने की बात कबूल की है.
सीबीआई ने अपनी चार्जशीट में कहा है कि ये हैंडसेट ‘जानबूझकर नष्ट किए गए थे और इसमें (उत्पाद शुल्क) नीति से जुड़े सबूत थे’. इसमें यह भी कहा गया है कि यह सिसोदिया के खिलाफ ‘अभियोग चलाने लायक एक और परिस्थिति’ है.