Punjab media news : जालंधर में आम आदमी पार्टी की एक महिला नेत्री को मंत्री का फर्जी PA बनकर चेयरमैनी और टिकट दिलाने का ऑफर दिए जाने का मामला सामने आया है। आप की महिला नेता ने इसकी थाने में शिकायत कर दी है। शिकायत की जांच के बाद किस व्यक्ति ने फोन किया था महिला नेता को इसका भी पता चल गया है।
लेकिन सत्ताधारी दल आम आदमी पार्टी की महिला नेता ने इस व्यक्ति का नाम सार्वजनिक करने से पहले अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट डाली है और लोगों से सलाह मांगी की है अब उसे आगे क्या करना चाहिए। हालांकि उनके सोशल मीडिया हैंडल पर अधिकतर कमेंट यही चल रहे हैं कि ऐसे व्यक्ति को ऐक्सपोज किया जाना चाहिए।
महिला नेता ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर मांगी राय
जालंधर नार्थ के AAP नेता के खास ने दिया था ऑफर
थाने में दी शिकायत शिकायत में आप की महिला नेता हरमिंदर कौर ने बाकायदा जिन-जिन नंबरों से काल आई थी और किस समय काल आई कितनी देर बात हुई इसकी सारी डिटेल थाने में दी थी। थाने में पुलिस ने जांच के बाद फोन करने वाले शख्स को ढूंढ निकाला है। बताया जा रहा है कि यह जालंधर नार्थ के AAP नेता का कोई खासम खास है।
महिला नेता ने अपनी शिकायत में संगीन आरोप लगाए हैं कि मंत्री का फर्जी पीए बनकर फोन करने वाले व्यक्ति ने चेयरमैन बनाने और टिकट दिलाने की एवज में Abuse करने की कोशिश की। मंत्री के फर्जी पीए ने कहा कि फोन पर बात करते रहा करो। अब महिला सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर लोगों से पूछा है कि इसका क्या करूं।