Punjab media news : गरीबी से पतन की ओर बढ़ रहा पाकिस्तान (Pakistan) अभी भी अपने घिनौने मंसूबों पर लगाम नहीं लगा पा रहा है. हर बार आतंकवाद के चलते दुनिया भर में अपनी फजीहत करने वाला पाकिस्तान फिर से आतंक को हथियार बनाकर नई साजिश रच रहा है. अब पाकिस्तान ने आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए एक और खतरनाक प्लान पर काम करना शुरू कर दिया है. पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के इस नए प्लान के मुताबिक अब से पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर यानी कि पीओके के हर घर से एक शख़्स को हिजबुल मुजाहिद्दीन (Hizbul Mujahideen) में शामिल होना होगा. इसे लेकर बकायदा एक बड़ी बैठक भी हुई थी जिसमें इस घिनौनी साजिश का फरमान जारी किया गया है.
खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक़ हिज़बुल मुजाहिद्दीन के वजूद को फिर से मज़बूत करने की कोशिशें तेज कर दी गई हैं. इसी के चलते यह प्लान बनाया गया है. हाल ही में पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के कोटली में इस नई साजिश का जाल बुना गया था. इस मीटिंग में हिजबुल मुजाहिद्दीन के के सभी लॉन्चपैड कमांडरों को हिदायत दी गई है. भारत में आंतकी वारदातों को अंजाम देने के लिए पीओके में जबरन रकम वसूली जा रही है. गांव वालों को डरा धमकाकर उगाही की जा रही है.
इसी के साथ ही साथ हिजबुल के आतंकियों को एलओसी पर बहुत सावधानी से काम करने और किसी भी अंजान शख़्स से कोई रिश्ता न रखने का फ़रमान जारी किया गया है.
आतंकियों को निहत्थे भेजने का है प्लान
कुछ दिन पहले ही ऐसी खबरें भी आई थीं कि पाकिस्तान दक्षिण पीर पंजाल यानी कि जम्मू की तरफ से आतंकी घुसपैठ कराने की कोशिश कर रहा है. घुसपैठ के इस प्लान में पाकिस्तानी सेना के अफसर भी आतंकियों की मदद कर रहे हैं. रिपोर्ट की मानें तो पाकिस्तान जैसा प्लान बना रहा है वह जमीन पर साकार ही नहीं हो पा रहा है. ऐसे में घुसपैठ का जिम्मा पाकिस्तान की मिलिट्री इंटेलिजेंस उठा रही है.