Punjab media news : अपने साथी की रिहाई की मांग को लेकर कट्टरपंथी नेता अमृतपाल सिंह (Khalistani Leader Amritpal Singh) के नेतृत्व में हुए अभूतपूर्व विरोध प्रदर्शन के एक दिन बाद लवप्रीत सिंह ‘तूफान” को अमृतसर जेल से रिहा (Lovepreet Singh Tufan Released) कर दिया गया. मामले पर पुलिस महानिरीक्षक, अमृतसर-सीमा रेंज, मोनीश चावला ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि अदालत ने डिस्चार्ज आवेदन को स्वीकार कर लिया है जिसके बाद लवप्रीत सिंह को रिहा किया गया. बता दें कि लवप्रीत सिंह तूफान को अपहरण समेत अन्य आरोपों में गिरफ्तार किया गया था. ‘वारिस पंजाब दे’ का प्रमुख अमृतपाल भी 25 अन्य लोगों के साथ इसी मामले में आरोपी है.
जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता वरिंदर सिंह की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया था, जिसमें आरोप लगाया गया कि अमृतपाल और उसके अनुयायियों ने एक वीडियो अपलोड करने के तुरंत बाद उसका अपहरण कर लिया और उसे पीटा.
गौरतलब है कि पंजाब में खालिस्तानी (Khalistan) समर्थकों के विरोध के बाद पंजाब पुलिस (Punjab Police) बैकफुट पर नजर आ रही है. वहीं पंजाब की अजनाला कोर्ट ने भी अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) के सहयोगी लवप्रीत सिंह तूफान (Lovepreet Toofan) की रिहाई का आदेश दे दिया. सरकार के बैकफुट पर आने का एक बड़ा कारण गुरुवार को अमृतसर में हुआ बवाल है. यहां अमृतपाल के हजारों समर्थक अजनाला पुलिस स्टेशन के बाहर पहुंचे और उन्होंने तलवारें लहराईं.
अमृतपाल के समर्थक बैरिकेड्स तोड़कर पुलिस से भिड़ गए थे. एक अधिकारी सहित कम से कम छह पुलिसकर्मी घायल हो गए. अमृतसर के पुलिस कमिश्नर जसकर्ण सिंह और एसएसपी (ग्रामीण) सतिंदर सिंह सहित आला अधिकारी थाने पहुंचे थे और अमृतपाल से सीधी बातचीत की थी. पुलिस ने बाद में घोषणा की थी कि लवप्रीत को मामले से बरी कर दिया जाएगा और उसकी रिहाई के लिए कानूनी कदम उठाए जाएंगे.