जालंधर पंजाब सरकार ने बड़ा सट्टा के अवैध कारोबार पर पूरी तरह पाबंदी लगाई गई हुई है। बासा वाले बजार में अवैध लाटरी के कारोबार का समाचार मिला है।
जालंधर (ब्यूरो) थाना नंबर 2 के अंतर्गत आते एरिया बांस बाजार में अवैध लाटरी का कारोबार चल रहा है, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस अवैध लाटरी की दुकान पर पहले भी पुलिस ने छापामारी की थी और सामान भी जब्त किया गया था कुछ ही देर बाद इस दुकानदार ने दोबारा यहीं पर दड़ा सट्टा का कारोबार शुरू कर लिए बिना किसी रोक टोक आसपास के लोगों का कहना है कि इस शख्स की प्रशासन मैं बहुत जान पहचान है । अवैध लाटरी का कारोबार बंद होने के बावजूद भी यह शख्स बेखौफ होकर अवैध लाटरी का कारोबार कर रहा है ।अब देखना यह है कि प्रशासन इस चल रहे अवैध लॉटरी के कारोबार पर कार्यवाही करेगा जा युही गरीब लोगों के खून पसीने की कमाई हजम करते रहेंगे,