Punjab media news : जालंधर के बस्ती बावा खेल के इलाके में एक इलेक्ट्रानिक की दुकान का शटर तोड़ कर दुकान के लॉकर में से जहां 1 लाख रुपए कैश चोरी कर लिया वहीं पर दुकान पर पड़े महंगे मोबाइल फोन और अन्य कीमती सामान ले गए।
दुकान के मालिक चेतन ने बताया कि चोरों ने दुकान से 3 से चार लाख की चोरी की है। एक लाख कैश उन्होंने दुकान में ही बनाए गए लॉकर में रखा था। चोरों ने लॉकर तोड़ डाला। उन्होंने बताया कि बावा बस्ती खेल में यह काम नशे के आदी लोगों का है। यहां पर अक्सर नशेड़ी घूमते रहते हैं और चोरी की वारदातों को अंजाम देते हैं।
रात 2ः30 बजे दुकान में घुसे चोर
दुकान के मालिक ने बताया कि चोरों ने वारदात को अंजाम देर रात ढाई बजे से लेकर 3 बजे के बीच दिया। चोर दुकान का शटर उठाकर अंदर घुसे। दुकान में घुसने के बाद उन्हें लॉकर तोडा। चोर भेदी थे कि कैश लॉकर में रखा हुआ है। इसके बाद इलेक्ट्रानिक का कीमती सामान और मोबाइल फोन ले गए। चेतन ने कहा कि नशेड़ियों के बारे में कई पुलिस को बताया लेकिन कोई असर नहीं होता।
चोर सीसीटीवी कैमरे डीवीआर भी ले गए
चेतन ने बताया कि जब वह सुबह दुकान पर आए तो उन्होंने दुकान का शटर टूटा हुआ पाया। जब दुकान के अंदर जाकर देखा तो सारा सामान बिखरा पड़ा था। दुकान में सीसीटीवी कैमरे भी लगा रखे थे। चोरों ने दुकान में चोरी तो की ही साथ जाते-जाते सीसीटीवी कैमरे भी ले गए। कैमरों के साथ लगा डीवीआर भी चोर साथ ही ले गए।
इसी बीच शिकायत मिलने के बाद मौके पर पहुंचे थाना पांच के एएसआई सतपाल ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।