Punjab media news : वैसे तो जेल में कैदी अपने किए गलत कामों की सजा काटने जाते हैं, लेकिन कुछ ऐसे जेल भी हैं जो इन कैदियों के लिए किसी आलीशान पिकनिक स्पॉट से कम नहीं हैं। पंजाब के फिरोजपुर केंद्रीय जेल में हुक्का बार चल रहा है। यहां जेल के अंदर कैदी हुक्का पार्टी कर रहे हैं। शनिवार को फिरोजपुर केंद्रीय जेल में हुक्का बरामद हुआ है।
फिरोजपुर केंद्रीय जेल में कैदी हुक्का बार चला रहे है। शनिवार को जेल के अंदर गिराए गए इलेक्ट्रिक हुक्के को सुरक्षाकर्मियों ने बरामद किया। हुक्का तो बरामद हो गया है, लेकिन हुक्के का इस्तेमाल कौन कर रहा था इसका पता नहीं चल पाया है।
मामला हुआ दर्ज
बता दें कि, बाहर गिराए आपत्तिजनक सामान को लेकर सुरक्षाकर्मियों ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। जेल में मिल रहे अलग-अलग तरह के नशे, मोबाइल फोन सिगरेट बीड़ी और तंबाकू के बाद पहली बार इलेक्ट्रिक हुक्का मिला है। जिससे जाहिर होता है कि ऑन डिमांड जेल के अंदर कुछ भी मंगवाया जा सकता है।
बरामद हुआ नशे का सामान
शुक्रवार को केंद्रीय जेल फिरोजपुर में बाहर से फेंके गए पैकेट में से एक इलेक्ट्रिक हुक्का, 12 ग्राम गांजा और 12 सिगरेट की डिब्बी, दो पुड़िया तंबाकू एक डाटा केबल व दो मोबाइल फोन बरामद हुए। केंद्रीय जेल फिरोजपुर के सहायक सुपरिंटेंडेंट कुलवंत सिंह ने बताया कि 3 फरवरी को वे जेल में कर्मचारियों के साथ जेल अस्पताल के पीछे बगीचे का चक्कर लगा रहे थे, तो लाल और काली टेप में लिपटा हुआ एक पैकेट बरामद हुआ। पैकेट को खोल कर चेक किया तो इसमें एक इलेक्ट्रिक हुक्का, 12 ग्राम गांजा और 12 डिब्बी सिगरेट, दो पुड़िया तंबाकू और एक डाटा केबल बरामद हुआ।
इसके बाद ब्लॉक नंबर 1 की बैरक नंबर 3 के बाहर रखे बर्तनों की चेकिंग की गई तो इनमें से दो मोबाइल फोन बिना बैटरी और बिना सिम कार्ड के बरामद हुए। इस संबंध में थाना सिटी के सब इंस्पेक्टर परमजीत कौर ने बताया कि पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।