Punjab media news : पंजाब के फरीदकोट में बैटरी बनाने वाली एक नामी कंपनी का होलसेल का काम करने वाले जालंधर निवासी एक व्यक्ति ने जैतो शहर के एक दुकानदार के साथ पहले दोस्ती की। फिर बैटरी का ऑर्डर लेने के बहाने 15 लाख रुपए एडवांस लेकर ठगी कर ली। पीड़ित की शिकायत पर जैतो पुलिस ने जांच-पड़ताल उपरांत आरोपी बलजिंदर सिंह के विरुद्ध धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पीड़ित महक कांसल निवासी हिम्मतपुरा जैतो ने बताया कि वह बैटरी बेचने का काम करता है। इसी दौरान जालंधर निवासी आरोपी बलजिंदर सिंह बावा जो कि स्पीड इंटरप्राइजेज का खुद को मालिक बताता है, उसके साथ उसकी जान-पहचान हो गई। आरोपी के साथ अच्छे संबंध होने के कारण उन्होंने 130 बैटरियों का ऑर्डर कर दिया।
पुलिस के आला अधिकारियों से की ठगी की शिकायत
बैटरियों का ऑर्डर लेने के बाद आरोपी ने कहा कि पहले एडवांस पेमेंट करो तब बैटरी भेजूंगा। पीड़ित द्वारा बलजिंदर सिंह को 15 लाख रुपए एडवांस में भेज दिए गए। अब आरोपी न तो उनके पैसे लौटा रहा है और न ही बैटरियां ही भेज रहा है। अब बलजिंदर कह रहा है कि जो करना हो कर लो। पीड़ित ने अपने साथ हुई ठगी की शिकायत पुलिस के आला अधिकारियों से की।
जैतो थाने के ASI बलविंदर सिंह ने बताया कि पीड़ित की शिकायत के आधार पर जालंधर निवासी आरोपी पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।