Punjab media news : पैसों की जरूरत इंसान को अंधा बना देती है. फिर वो ये भी नहीं समझ पाता कि क्या सही है और क्या गलत. ऐसे में व्यक्ति कई बार ऐसी गलतियां कर जाता है जिसे करने के बाद उसे पछतावा होता है, पर तब तक देर हो चुकी होती है. ऐसा ही एक चीनी व्यक्ति के साथ हुआ जो बेहद रुपयों के लिए एक पेट्रॉल पंप में चोरी (Man robbed petrol pump) करने चला गया. चोरी के बाद उसे समझ आया कि उसने गलती की और फिर उसे पुलिस का डर सताने लगा.
ऑडिटी सेंट्रल न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार साल 2009 में चीन के हुबेई (Hubei, China) प्रांत में स्थित एन्शी शहर के एक गांव में रहने वाला लियु मोफू (Liu Moufu) 30 साल का था जब उसने अपने रिश्तेदार और अन्य साथी के साथ मिलकर एक पेट्रल पंप लूटने का प्लान बनाया. आमतौर पर पेट्रोल पंप (Man robbed 1800 rupees from petrol pump) पर काम करने वाले कर्मी काफी कैश लिए रहते हैं, पर लियु की किस्मत खराब थी कि उन तीनों के हाथ सिर्फ 156 युआन यानी करीब 1800 रुपये लगे.
की थी 1800 की चोरी
इन 1800 रुपयों में से करीब 60 युआन (716 रुपये) उन्होंने कुछ ही वक्त में खाने-पीने और जश्न मनाने में खर्च कर दिए. तीनों ने बचे हुए रुपयों को आपस में बांट लिया और प्रत्येक व्यक्ति के पास सिर्फ 32 युआन (382 रुपये) बचे. तीनों एक दूसरे से अलग हो गए और अपने-अपने रास्ते चले गए. पर कुछ ही वक्त बाद पुलिस ने लियु के साथी को गिरफ्तार कर लिया. लियु जानता था कि एक साथी के जरिए पुलिस उस तक भी आसानी से पहुंच जाएगी. इसलिए उसे गिरफ्तार होने का डर सताने लगा. वो जेल नहीं जाना चाहता था. इसलिए उसने भागने का फैसला किया.