Punjab media news : पंजाब के बटाला में कांग्रेस के पूर्व सांसद के बेटे ने एक नौजवान को गोली मार दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। घायल को बटाला के अस्पताल से अमृतसर रेफर किया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। घटना की सूचना मिलने पर DSP ललित कुमार समेत अन्य पुलिसकर्मियों ने घटनास्थल की गहनता से जांच करते हुए चश्मदीद से पूछताछ की।
दरअसल, बटाला के मुर्गी मोहल्ले में 11 मार्च की देर शाम पूर्व सांसद के बेटे सुरिंदर और तीर्थ राम नामक युवक के बीच पहले मामूली बहस हुई। इस बीच गुस्साए सुरिंदर ने अपनी रिवॉल्वर से तीर्थ राम पर गोलियां चला दी। घायल तीर्थ राम को सिविल अस्पताल बटाला ले जाया गया, लेकिन हालत गंभीर होने पर उसे अमृतसर रेफर किया गया है। फिलहाल हालत गंभीर बनी है।
चश्मदीद से की पूछताछ
वारदात की सूचना पर DSP ललित कुमार समेत अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। उन्होंने परगट सिंह नामक चश्मदीद से पूछताछ की। परगट सिंह ने पुलिस को बताया कि तीर्थ राम और कांग्रेस के पूर्व सांसद के बेटे सुरिंदर लाडा के बीच पहले मामूली बहस हुई। फिर सुरिंदर ने रिवॉल्वर से तीर्थ राम पर गोलियां चलाई, जो उसके सिर के पास जा लगी। इसके बाद सुरेंद्र मौके से फरार हो गया। DSP ललित कुमार ने आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई किए जाने की बात कही है।