जालंधर: (पवन कुमार) पुलिस थाने की कुछ ही दूरी पर ज्योति चौक व बस्ती अड्डा चल रहा है। दडे सट्टे गोरखधंधा सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार महानगर में सभी जगह दडे सट्टे का कारोबार बिल्कुल बंद है। ज्योति चौक व बस्ती अड्डा में ही क्यों चल रहा है। दडे सट्टे का गोरखधंध, क्या यह खेल पुलिस की मिलभगत से चल रहा है, लगता है सट्टेबाजों के दिलों में पुलिस का खौफ खत्म हो चुका है।
अब देखना यह है, कि पुलिस इस काले काम को बंद करवाती है। जा यह दंडे सट्टे का कारोबार खुलेआम चलता रहेगा,