Punjab media news : पाकिस्तान के पूर्व गृहमंत्री शेख रशीद को गुरुवार सुबह गिरफ्तार कर लिया गया है। इस कार्रवाई की वजह अभी साफ नहीं है। हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसे पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी पर इमरान खान की हत्या की साजिश रचने के उनके आरोप से जोड़ा जा रहा है। इस्लामाबाद में पहले से ही उनके खिलाफ FIR दर्ज थी।
रशीद इमरान खान के करीबी हैं और अवामी मुस्लिम लीग (AML) के चीफ भी हैं। यह कार्रवाई रावलपिंडी पुलिस ने की है। इसके बाद उन्हें इस्लामाबाद के अबपारा पुलिस स्टेशन में शिफ्ट किया गया है। वहीं, पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने रशीद की गिरफ्तारी की निंदा की है। बताया जा रहा है कि जल्द ही इमरान खान को भी अरेस्ट किया जा सकता है।