Punjab media news : गृह युद्ध से जूझ रहे पाकिस्तान में हाहाकार मची हुई है लेकिन पाकिस्तानी तस्कर भारत में नशीला आतंक फैलाने का लगातार कुप्रयास कर रहे हैं। लेकिन बीएसएफ जवान उनकी इस हरकत को हर बार नाकामयाब कर रहे हैं।
ड्रोन से हेरोइन तस्करी की कोशिश
सोमवार की रात पाकिस्तानी तस्करों की ओर से अमृतसर सेक्टर के गांव भेनी राजपूता में ड्रोन भेजकर हेरोइन तस्करी का प्रयास किया गया। बीएसएफ के सतर्क जवानों ने इस ड्रोन को मार गिराया। ड्रोन खेत में जा गिरा।
जांच के दौरान इसमें दो पैकेट हेरोइन बरामद हुई। हेरोइन का वजन तकरीबन 2.1 किलो बताया जा रहा है। काले रंग का ड्रोन (क्वाडकॉप्टर, डीजेआई मैट्रिस, 300 आरटीके) है। हेरोइन के पैकेट के साथ एक छोटी टॉर्च ऑन करके बांधी गई थी ताकि तस्कर हेरोइन की खेप आसानी से ढूंढ सके।
पिछले 4 दिनों में पाकिस्तान की ओर से अमृतसर सेक्टर में पांचवा ड्रोन भेजकर नशा तस्करी का प्रयास किया गया। बीएसएफ जवानों ने पांचों ही ड्रोन मार गिराए हैं।