Punjab media news : पंजाब BJP के प्रदेशाध्यक्ष अश्विनी शर्मा ने जालंधर लोकसभा चुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी (AAP) के नेताओं पर चुनाव आयोग के नियमों का उल्लंघन करने के आरोप लगाए हैं। उन्होंने इस संबंध में चीफ इलेक्शन कमिश्नर समेत पंजाब DGP, चीफ इलेक्टोरल ऑफिसर पंजाब को शिकायत भेजी है।
अश्विनी शर्मा ने कहा कि पंजाब की AAP सरकार बौखलाई और डरी हुई है। उन्होंने जालंधर की प्रत्येक विधानसभा में जिले के बाहर से AAP विधायक और कार्यकर्ताओं के आने के आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि चुनाव आयोग के नियमों के अनुसार, दूसरी जिले से संबंध रखने वाला वोटिंग वाले जिले में नहीं रह सकता।
AAP के इन विधायकों पर लगाए आरोप
अश्वनी शर्मा ने कहा कि लुधियाना (नॉर्थ) के विधायक मदन लाल बग्गा, लुधियाना (ईस्ट) के विधायक दलजीत सिंह भोला, गुरप्रीत सिंह गोगी, अमृतसर वेस्ट के जसबीर सिंह संधू, बाबा बकाला के विधायक दलबीर सिंह टोंग, मार्कफैड के अध्यक्ष शाम सुंदर व कई अन्य AAP पार्टी नेता अवैध गतिविधियों में शामिल बताए गए। उन्होंने आरोप लगाए कि उक्त सभी नेता व कार्यकर्ता आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए बूथों पर प्रचार करते रहे। उन्होंने पैसे और शराब बांटने के आरोप भी लगाए।
विधायकों पर केस दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग
उन्होंने AAP विधायक एवं नेताओं और कार्यकर्ताओं के खिलाफ आदर्श आचार संहिता उलंघन पर भारतीय दंड संहिता लोक अधिनियम, 1950 व अन्य अधिनियम के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार करने और अन्य प्रकार की कानूनी कार्रवाई की मांग की।
शर्मा ने AAP के विधायकों की विधानसभा सदस्यता रद करने की मांग भी की। उन्होंने इसका आधार आरोपी विधायकों व नेताओं द्वारा निर्वाचन क्षेत्र में अवैध रूप से पैसा बांटना, बूथ कैप्चरिंग, अवैध प्रचार, दबाव बनाना, लोगों को धमकाना आदि बताया।