Punjab media news: पंजाब के जालंधर से आम आदमी पार्टी के विधायक की जुवान फिसल गई। उनकी एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस ऑडियो में वह किसी दुकानदार को गालियां दे रहे हैं। साथ में धमकियां दे रहे हैं वह उसे छोड़ेंगे नहीं। उसे घर से घसीट कर लाएंगे और चौक पर जूते मारेंगे। विधायक ने सत्ता के नशे में चूर होकर यहां तक बोल दिया कि उस पर चिट्टे के केस में फंसा देंगे।
सरेआम धमकी, मेरी रिकॉर्डिंग करके रख लेना
सत्ताधारी दल के विधायक ने वायरल हो रहे ऑडियो क्लिप में दुकानदार को धमकी है कि बेशक मेरी रिकार्डिंग करके रख लेना। अब वह उसे छोड़ेंगे नहीं। साथ में यह भी कह रहे हैं कि जिस अप्रवासी ने उनके घर में चोरी की थी तुमने उसकी मदद क्यों की। आगे से दुकानदार बोल रहा है उसने इंसानियत के नाते मदद की थी।
चिट्टा बेचने वालों के साथ हैं तेरे फोटो मेरे पास
ऑडियो में विधायक युवक को धमकियां दे रहा है कि के उसके पास तेरे चिट्टा बेचने वालों के साथ फोटो हैं। इस पर युवक रिएक्ट करता है कि जो लोग चिट्टा बेचते हैं उनके साथ उसका कोई लेना-देना नहीं है। यदि कोई फोटो हैं तो दिखाओ। इस पर विधायक कहता है चिंता न कर तेरे घर के बर्तन न बिकवा दिए तो उसका नाम बदल कर रख देना।
चुनाव में मदद भी की थी
इस पर युवक कहता है कि उसने तो उनकी चुनाव में मदद भी की थी। उसका आप यह सिला दे रहे हैं। इस पर विधायक कहता है कि है कि तूने गद्दारी की है। अभी तूने पंगा लिया है तो भुगतना भी पड़ेगा। दो दिन में तेरे छित्तर न मारे तो मेरा नाम बदल देना। हालांकि युवक विधायक से अपने कसूर ही पूछता रहता है।