निजी चैनल से इंटरव्यू में गैंगस्टर गोल्डी बराड़ का दावा, सिद्धू मूसेवाला के कहने पर कर्ण औजला के घर पर चलाई थीं गोलियां
जालंधर (pmn): सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड मामले में आज अहम घटनाक्रम के दौरान सोशल मीडिया पर एक मीडिया रिपोर्ट वायरल हो रही है। इस मीडिया रिपोर्ट में कथित दावा किया जा रहा है इस रिपोर्ट का आधार कनाडा में गैंगस्टर गोल्डी बराड़ की इंटरव्यू है जो उसने एक पंजाबी चैनल के एक रिपोर्टर को दी है। मीडिया रिपोर्ट में कथित दावा किया जा रहा है कि गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने इंटरव्यू के दौरान सनसनीखेज खुलासे किए जैसे कि उसने यहां तक कहा कि गिप्पी ग्रेवाल, परमीश वर्मा जैसे कई कलाकारों से वे फिरौती ले चुके हैं।
इस इंटरव्यू में गोल्डी बराड़ के हवाले से कथित दावा किया गया कि सिद्धू मूसेवाला का कत्ल पैसे के लिए नहीं किया गया और यह हत्या सिर्फ विक्की मिड्डूखेड़ा के कत्ल का बदला है। इंटरव्यू के दौरान बताया गया कि सिद्धू को मारना बहुत मुश्किल था लेकिन फिर भी जब मौका मिला तो सिर्फ और सिर्फ सिद्धू का कत्ल किया गया उसके साथ सीट पर बैठे लोगों को कुछ नहीं कहा गया। चैनल के साथ हुई इंटरव्यू के दौरान गोल्डी बराड़ ने यह भी दावा किया कि मूसेवाला को उसकी गलती की सजा दी गई है। इसके साथ ही गोल्डी बराड़ कथित रूप से कहता है कि सीएम भगवंत मान गैंगस्टरों पर जरूर नकेल कसें लेकिन जो हमारे भाई मारे जा चुके हैं उनकी भी फाइलें खोली जाएं। हम सजा के हकदार हैं और हमें हर सजा मंजूर है लेकिन हमें भी इंसाफ चाहिए।
गोल्डी बराड़ के हवाले से कथित दावा किया गया कि हमने अच्छे बनकर कुछ नहीं लेना हम बुरे ही रहेंगे। बराड़ ने यह भी दावा किया कि मूसेवाला को उसकी गलती की सजा दी गई है। रिपोर्ट में दावा किया गया कि गोल्डी बराड़ कहता है कि उसने अक्तूबर 2020 तक ट्रक चलाया लेकिन जब इंसाफ नहीं मिला तो हथियार उठा लिए। लारेंस बिश्नोई को भाई बताते हुए गोल्डी ने कहा कि उसे बेवजह परेशान किया जा रहा है। गोल्डी बराड़ ने कथित दावा किया कि सुखजीत बुड्ढा से भी सिद्धू मूसेवाला का संबंध था। गोल्डी बराड़ के हवाले से कथित दावा किया गया जिस शगनप्रीत (कथित मैनेजर) को सिद्धू मूसेवाला ने दुबई में साथ रखा तभी हमें गुस्सा आ गया। गोल्डी बराड़ के हवाले से दावा किया गया कि सिद्धू की दुश्मनी कुलबीर नरुआना से थी। उसने सवाल उठाया कि सिद्ध्रू कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को प्रणाम करता है तो फिर वह सिख कौम का शहीद कैसे हो गया। साथ ही दावा किया गया कि सिद्धू लारेंस बिश्नोई को रोज गुड मार्निंग और गुडनाइट का मैसेज करता था। हमें भी सिद्धू की मौत का दुख है लेकिन हमें अपने परिवारों में फैला विलाप भी नहीं भूलता और सिद्ध्रू के अहंकार के कारण ही उसका कत्ल किया गया।
्
रिपोर्ट में कथित दावा किया गया कर्ण औजला के घर पर सिद्धू मूसेवाला के कहने पर ही फायरिंग की गई और सिद्धू हमेशा औजला पर दबाव डालने की बात कहता था। गोल्डी खाबराड़ ने कहा कि मुख्तार अंसारी और सिद्धू के घनिष्ठ संबंध थे। इन सभी कथित आरोपों की पुष्टि पंजाब मीडिया न्यूज़ नहीं करता। मीडिया रिपोर्ट में गोल्डी बराड़ के हवाले से कथित दावा किया गया सिद्धू ने पाकिस्तान में बैठे रिंदा को मध्यस्थ बनाकर हमसे राजीनामा कर लिया लेकिन फिर दुबई में सिद्धू ने अपने शो के दौरान शगुनप्रीत को साथ रखा। रिपोर्ट में दावा किया गया कि गायक आर नैट के रिश्तेदारों के घर पर विक्की मिड्डूखेड़ा के कातिलों को रोटी तक खिलाई गई।