Punjab media news :जालंधर शहर में एक नशेड़ी चालक ने देर रात ट्रक को बस्ती शेख के इलाके में स्थित गीता कॉलोनी की एक तंग गली में घुसा दिया। तंग गली में पहले से वहां पर घरों के बाहर खड़े वाहनों को तोड़ डाला। चालक ने इतना ज्यादा नशा किया हुआ था कि उसे आगे घर की दीवार भी नजर नहीं आई। सीधे उसमें टक्कर दे मारी।
वाहनों की तोड़फोड़ और घर की दीवार से ट्रक की टक्कर के बाद मोहल्ला वासी जाग गए और देर रात तक जमकर हंगामा हुआ। लोगों ने ट्रक के ड्राइवर को गाड़ी से नीचे उतारा तो उससे खड़ा भी नहीं हुआ जा रहा था। चालक को होश में लाने के लिए उसके मुंह पर पानी फेंका गया, लेकिन वह फिर भी होश में नहीं आया और लड़खड़ाता रहा।
मोहल्ले के युवकों ने की पिटाई
चालक को होश में लाने के लिए जब उसके मुंह पर पानी फेंका तो वह एक युवक के साथ उलझ गया। उसे गालियां देने लगा। इस पर वहां मौजूद युवकों ने उसकी धुनाई शुरू कर दी। अभी उसकी थोड़ी ही पिटाई हुई थी कि मोहल्ला वासियों ने उसे छुड़ा दिया। इसके बाद वह ट्रक में जाकर बैठ गया।
मोटरसाइकिल सवार बाल-बाल बचे
मोहल्ले में दो मोटरसाइकिल सवार युवकों ने बताया कि जब तंग गली में ट्रक आया तो वह सामने से आ रहे थे। ट्रक चालक ने पहले कारों को टक्कर मारी फिर ट्रक को बैक करने लगा। इसके बाद तेजी से आगे ट्रक को बढ़ाया। ट्रक उनकी तरफ तेजी से बढ़ा तो उन्होंने मोटरसाइकिल को वहीं पर फेंक कर अपनी जान बचाई। इसके बाद ट्रक को चालक ने घर की दीवार के साथ दे मारा।
हंगामे की सूचना के बाद चालक को ले गई पुलिस
देर रात गीता कॉलोनी में चालक को लोग पूछते रहे कि वह कहां से आया है और कहां का रहने वाला है, लेकिन उससे बोला भी नहीं जा रहा था। वह बार-बार अपना एड्रेस गलत बता रहा था। हंगामे की सूचना के बाद थाना भार्गव कैंप की पुलिस मौके पर पहुंची और उसे अपने साथ ले गई।