Punjab media news : पंजाब में अमृतपाल सिंह के खिलाफ चल रही कार्रवाई के बाद लंदन स्थित भारतीय दूतावास के बाहर तिरंगे का अपमान किया गया था। UK पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए इस तिरंगे को उतारने वाले खालिस्तानी समर्थक अवतार सिंह खांडा को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं पंजाब में चल रही जांच में भी सामने आ रहा है कि खांडा कोई और नहीं, अमृतपाल का हैंडलर है।
लंडन में पकड़ा गया खांडा कोई और नहीं, खालिस्तान लिब्रेशन फोर्स से जुड़े रहे कुवंत सिंह खुखराना का बेटा है। अवतार सिंह खांडा फिलहाल प्रतिबंधित ग्रुप बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) का सदस्य है। इतना ही नहीं, पाकिस्तान में छिप कर बैठे BKI के प्रमुख सदस्य परमजीत सिंह पम्मा का खासम खास है। पम्मे के आदेश लेकर ही अवतार सिंह एक्शन लेता है। वहीं दूसरी तरफ, जांच में सामने आया है कि अमृतपाल सिंह को कंट्रोल करने वाला कोई और नहीं, यही अवतार सिंह खांडा है।
दुबई से निकलने के बाद BKI से जुड़ाव
पुलिस की जांच में स्पष्ट हुआ है कि दुबई में लग्जरी लाइफ जीने वाला अमृतपाल अपने चाचा का ट्रांसपोर्ट का काम संभालता था। लेकिन कुछ साल पहले चाचा अपने परिवार के साथ कनाडा चला गया था। अमृतपाल इस दौरान कुछ देशों में गया था। जहां उसके संबंध BKI के करीबियों से हुए थे।
खांडा ने दी ट्रेनिंग
पम्मा के आदेशों पर खांडा ने अमृतपाल सिंह को पंजाब में खालिस्तान मिशन के लिए तैयार किया। इसके बाद जोर्जिया को चुना गया, जहां अमृतपाल सिंह की ट्रेनिंग हुई। इस ट्रेनिंग में सिख फॉर जस्टिस के आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू का भी सपोर्ट मिला।
अमृतपाल सिंह, जो लग्जरी जिंदगी जी रहा था, ने यहां सिख धर्म की जरूरी बातें सीखी। श्री गुरु ग्रंथ साहिब के बारे में भी कुछ ज्ञान प्राप्त किया, जिससे वह अपने आप को एक धर्म-गुरु की तरह दिखा सके।
इंटरनेट पर किया गया पॉपुलर
सितंबर 2022 से पहले अमृतपाल सिंह को शायद ही कोई जानता था। जब अमृतपाल को भारत भेजने की तैयारी चल रही थी, तभी सोशल मीडिया एकाउंट्स बनाए गए, जिन्होंने अमृतपाल को पॉपुलर करने की कोशिशें शुरू कर दी। जब अमृतपाल वापस आया तो इन्हीं एकाउंट्स ने उसे युवाओं में पॉपुलर किया।