Punjab media news : दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शनिवार को ट्वीट कर दावा किया कि सीबीआई ने उनके दफ्तर पर छापा मारा है। उन्होंने टीम का स्वागत किया।
इधर, जांच एजेंसी ने छापे की बात से इनकार करते हुए कहा कि हमारे अफसर उनके दफ्तर से कुछ कागज लेने गए थे। सिसोदिया ने अपने ट्वीट में लिखा कि सीबीआई उनके घर पर पहले भी छापा मार चुकी है। उनके गांव भी पहुंच चुकी है। सीबीआई को उनके खिलाफ न कुछ मिला है, न कुछ मिलेगा।