Punjab media news : पंजाब के चर्चित ट्रांसपोर्टेशन टेंडर घोटाले के मामले में आज पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में सुनवाई होनी है। हाईकोर्ट द्वारा जेल में बंद पूर्व कांग्रेसी मंत्री भारत भूषण आशू की जमानत याचिका पर सुनवाई की जानी है। इससे पहले हाईकोर्ट द्वारा सुनवाई के लिए 17 फरवरी की तिथि निर्धारित की गई थी, लेकिन सुनवाई न होने पर 20 फरवरी की तिथि निर्धारित की गई।
गौरतलब है कि पंजाब विजिलेंस ने आशू के खिलाफ 16 अगस्त 2022 को केस दर्ज किया था। फिर 22 अगस्त 2022 को आशू को सैलून से गिरफ्तार किया गया। करीब 8 दिन विजिलेंस रिमांड के बाद आरोपी को ज्यूडिशियल कस्टडी, पटियाला जेल भेजा गया। इसके बाद जिला अदालत ने आशू की जमानत याचिका को खारिज कर दिया था। फिर आशू ने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में जमानत याचिका लगाई, लेकिन फिलहाल तक उसे राहत नहीं मिल सकी है।
मामले में नामजद हैं 7 आरोपी
गौरतलब है कि पंजाब विजिलेंस आरोपी भारत भूषण आशू के अलावा ठेकेदार तेलूराम और आढ़ती कृष्ण लाल को भी गिरफ्तार कर चुकी है। इनके अलावा मामले में 7 आरोपी नामजद हैं। इनमें उक्त आरोपियों के अलावा आरोपी संदीप भाटिया, जगरूप सिंह, पंकज मीनू मल्होत्रा, इंद्रजीत इंदी, पूर्व उप निदेशक राकेश सिंगला, सेवानिवृत्त (DFSC) सुरिंदर कुमार बेरी, पनसप के तत्कालीन जिला प्रबंधक जगनदीप ढिल्लों, पार्षद पति अनिल जैन, मुल्लांपुर दाखा नगर परिषद अध्यक्ष तेलूराम बंसल का भाई महावीर बंसल व दो अन्य आढ़ती भी हैं।