पंजाब में अवैध निर्माणों का सिलसिला थम नहीं रहा चाहे अवैध कॉलोनियां हो जा अवैध बिल्डिंगो का हो सरकार चाहे जितने मर्जी भी दावे कर ले अवैध निर्माण करने वालों पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी मगर नतीजा जीरो निकलता है।
ऐसा ही एक मामला कठार के नजदीक शायम चौरासी का सामने आया है।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार श्याम चौरासी अड्डे अड्डे पर 30 से 35 अवैध दुकाने बनाई जा रही है। पंजाब सरकार को लाखों का चूना लगाया जा रहा है, दुकाने बनकर तैयार हो चुकी है। मार्केट बनाने वाला मालिक इतना शातिर है। दुकानों के आगे हरे रंग की चादर डाल दी है ताकि किसी को पता ना चल सके यह मार्केट पूरी तरह अवैध तरीके से बनाई गई है। मार्केट बनाने वाला बेखौफ होकर अवैध निर्माण करवा रहा है।
इस मामले में मार्केट बनाने वाले मालिक से बात की गई तो उन्होंने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया कहा कि मेरे भाई को पता है। कि मार्केट का निर्माण अवैध है। या सरकार से पास करवाया हुआ है।