जालन्धर ): (पवन कुमार)थानां कैंट के अधीन पड़ते दीप नगर के पास गोल्डन कलोनी के निवासी नितिन खन्ना की गाड़ी क्रेटा को सुबह लुटेरे लेकर रफूचक्कर हो गया जानकारी देते हुए नितिन खन्ना ने बताया कि रात को वह अपनी गाड़ी अपने घर के पास रोजाना की तरह घर के बाहर अपनी गाड़ी खड़ी कर अपने घर अंदर गए आज जब सुबह जब अपने घर से तैयार हो कर घर के बाहर निकले तो उन की गाड़ी उन के घर के बाहर नही मिली तभी हैरान हो गए जिस की जानकारी थानां कैंट के प्रभारी को दी गई इस घटना की जानकारी मिलते ही थानां कैंट के प्रभारी अपनी टीम सहित मोक पर पहुंचे व अपनी करवाई शुरू कर दी गई व गली में लगें हुए आसपास के घरो के बाहर लगें हुए सीसीटीवी कैमरे की चेकिंग की गई आप को बता दें कि यह घटना सुबह 3 व 4 बजे की बीच हुई है व घर के आसपास लगे हुए सीसीटीवी कैमरे में यह सारी घटना कैद हो गई है अब देखना है कि थानां कैंट के प्रभारी व उन की टीम कब तक क्रेटा गाड़ी को ढूढ लेते हैं
जालन्धर कैंट गोल्डन कलोनी से क्रेटा गाड़ी को लेकर लुटेरे हुए रफूचक्कर
मैं पवन कुमार पंजाब मीडिया न्यूज़, चीफ एडिटर, (PunjabMediaNews.com) का संपादक हूं। यदि आपके पास कोई खबर है तो कृपया सबूत और फोटो के साथ हमसे संपर्क करें। मैं हमारी पंजाब समाचार वेबसाइट पर प्रकाशित करूंगा। धन्यवाद
हमसे संपर्क करें: +91 79739 59927
Leave a comment
Leave a comment