जालंधर (पवन कुमार) : आम आदमी पार्टी के जालंधर सेन्ट्रल से उम्मीदवार रमन अरोड़ा की मुश्किले कम होने का नाम नहीं ले रही l सूत्रों की माने तो रमन अरोड़ा पर न केवल शीघ्र ही कानूनी कार्रवाई हो सकती है बल्कि उनकी उम्मीदवारी भी रद्द हो सकती है l बता दे की महिलाओं के विरुद्ध विगत दिवस एक धरने के दौरान प्रयोग “अश्लील शब्दावली” का मुद्दा तूल पकड़ता जा रहा है l रमन अरोड़ा के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने व टिकट रद्द करने के भारी दबाव के बीच जालंधर के प्रसिद्ध वकील अभिषेक भारद्वाज द्वारा गत दिवस रमन अरोड़ा के विरुद्ध पंजाब के डीजीपी व चुनाव आयोग को भेजी शिकायतों के बाद चुनाव आयोग ने तुरंत संज्ञान लेते हुए जालंधर के जिलाधिश को उक्त शिकायत पर जांच के आदेश भी दे दिए गए है l बता दे की सामाजिक मुद्दों पर समय-समय पर सरकारों का ध्यान केन्द्रित करने वाले वकील अभिषेक भारद्वाज द्वारा आप के सेन्ट्रल विधानसभा हल्के से उम्मीदवार रमन अरोड़ा की वायरल हुई एक वीडीयो के आधार पर उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने को लेकर एक शिकायत कल पंजाब के डीजीपी व जालंधर के कमिश्नर पुलिस को भेजी गई है जिसमें रमन अरोड़ा पर महिलाओं के प्रति अभद्र व अश्लील भाषा का प्रयोग करने पर उनके विरुद्ध धारा 67,67A ( IT Act) व IPC की धारा 354,509,293, 294 व 3/6/7 (महिलाओं के प्रति अभद्र भाषा) एक्ट के अन्तगर्त मामला दर्ज करने की मांग की गई है l
श्री भारद्वाज ने चुनाव आयोग से भी रमन अरोड़ा के विरुद्ध तुरंत कार्रवाई की मांग की है जिसमें तुरंत रमन अरोड़ा की टिकट रद्द करने की मांग की हैl श्री भारद्वाज ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल से भी पार्टी उम्मीदवार की टिकट रद्द करने के लिए शिकायत की है l अभिषेक भारद्वाज ने बताया की चुनाव आयोग द्वारा उनकी शिकायत पर तुरंत संज्ञान लिया है व उन्हें जालंधर के डीसी द्वारा उनकी शिकायत पर जांच शुरु होने की सूचना दी गई है l चुनाव आयोग द्वारा भी उन्हें सूचना भेजी गई है l बता दे की आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार रमन अरोड़ा के विरुद्ध विरोध लगातार बढ़ता जा रहा है जिससे घबरा कर उन्होंने माननीय सैशन कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका भी दायर की है, जिसके सम्बंध में माननीय अदालत द्वारा 17 जनवरी तारीख निश्चित की गई है l बता दे की रमन अरोड़ा द्वारा उक्त वायरल वीडीयो को एडिट किया बताया गया था, इस मामले में जब रमन अरोड़ा से बात करनी चाही तो उनसे संपर्क नहीं हो पाया अगर वह अपना पक्ष रखना चाहते हैं तो प्रमुखता से प्रकाशित किया जाएगा,