जालंधर:(पवन) महानगर में आबैध बिल्डिंगो का निर्माण रोकने में नगर निगम नकाम, सूत्रों से मेरी जानकारी के अनुसार लद्धेवाली रोड पर एक प्रवासी वेखोफ होकर तीन मंजिला बिल्डिंग का निर्माण कर रहा है, बिल्डिंग काफी हद तक बनकर तैयार हो चुकी है, बताया जा रहा है। कि यह बिल्डिंग नगर निगम के आदेशों को ठेगा दिखाकर बनाई जा रही है। सरकार को लगा रहा है। प्रवासी लाखों का चुना आसपास के दुकानदारों को यह बिल्डिंग का मालिक बता रहा है। कि यह बिल्डिंग सरकार के आदेशों के अनुसार बनाई जा रही है, जबकि यह बिल्डिंग पूरी तरह गैर कानूनी तरीके से बनाई जा रही है। बताया जा रहा है कि पानी का कनेक्शन वी गैर कानूनी तरीके लिया गया है। आसपास के लोगों का कहना है। लेबर से दिन-रात काम करवा कर बिल्डिंग तैयार की जा है। कहीं नगर निगम अधिकारियों की मिली भगत से इस आबैध बिल्डिंग का निर्माण तो नहीं हो रहा, आने वाले समय में नगर निगम अधिकारी इस अवैध बिल्डिंग पर कार्यवाही करेगी जा यह प्रवासी वेखोफ होकर अपने काम को अंजाम देता रहेगा
साथ ही लगते संगम विहार के रहने वाले पंजाब पुलिस परिवार एसोसिएशन के प्रधान भूपिंदर सिंह ने इस बन रही अवैध बिल्डिंग का विरोध किया है। आने वाले दिनों में इस बन रही बिल्डिंग पर बडा एक्शन लेंगे,
इस मामले में बिल्डिंग मालिक से संपर्क करना चाहा तो उनसे संपर्क नहीं हो पाया अगर वह अपना पक्ष रखना चाहते हैं। तो प्रमुखता से प्रकाशित किया जाएगा