Punjab media news : जालंधर शहर के बीच गुरु नानक मिशन चौक पर आज एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। बस अड्डे से निकली रोडवेज बस की गुरु नानक मिशन चौक पर ब्रेक फेल हो गई। बस ने अपने आगे चल रही कार को टक्कर मारी। देखते ही देखते 4 गाड़ियां एक-दूसरे के पीछे टकराकर क्षतिग्रस्त हो गईं। शुक्र यह है कि इस हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ।
टक्कर के बाद रोडवेज बस का चालक मौके से फरार हो गया। हालांकि कंडक्टर बस में ही था। उसने कहा कि चालक भागा नहीं है, बल्कि वर्कशॉप में गया है। इस घटना के बाद वाहनों का भारी दबाव झेलने वाले मिशन चौक पर लंबा जाम लग गया। जिसे वहां पर मौजूद ट्रैफिक पुलिस के जवानों ने बड़ी मुश्किल के साथ मैनेज किया।
गाड़ी मालिकों के समझौते पर नहीं होगी कानूनी कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही थाना पुलिस डिवीजन नंबर 4 की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। उन्होंने गाड़ियों को साइड करवाकर जाम को खुलवाया। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि सभी क्षतिग्रस्त वाहनों और बस कंडक्टर को थाने ले जाया जा रहा है। गाड़ी मालिकों के समझौते पर कानूनी कार्रवाई नहीं की जाएगी। समझौता न हुआ तो कार्रवाई की जाएगी।