Punjab media news : पंजाब के जालंधर शहर में कुछ भी सुरक्षित नहीं है। चोर गेट पर ताला लगा देखते हैं और फिर घर को साफ करके चले जाते हैं। पुलिस थाना डिवीजन नंबर 8 के तहत आते न्यू संतोखपुरा में भी कुछ ऐसा ही हुआ है। महिला घर से एक घंटे के लिए गली में ही पड़ोसियों के घर गई तो पीछे चोर 10 लाख कीमत के जेवर चुरा ले गए।
न्यू संतोखपुरा की अंबिका कालोनी निवासी नीलम पत्नी सुरिंदर कुमार ने बताया कि वह घर से 3 बजे गली में ही पड़ोसियों के घर जाने के लिए निकली थी। सवा चार बजे जब घर वापस लौटी तो देखा कि गेट पर ताला टूटा हुआ था। चोर घर के अंदर दरवाजा तोड़ कर घुसे थे। घर में सारा सामान बिखरा था। चोर उनके दस लाख के गहने और नगदी चुरा कर ले गए।
सीसीटीवी खंगालने में लगी पुलिस
सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस ने पहुंच कर मोहल्ले व आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज को खंगाल कर चोरों के बारे में पता लगा रही है। सीसीटीवी कैमरे में 2 चोर घर में दाखिल होते हुए दिखाई दे रहे हैं। कुछ समय बाद चोर चोरी का सामान लेकर वहां से चले जाते हैं।
अलमारी के लॉकर तोड़ चोरी
चोरों ने कमरे में खूब तोड़फोड़ कर रखी थी। लोहे की अलमारी के ताले तोड़कर लॉकर में रखे सोने के गहने और हीरे के टॉपस चोर चुरा ले गए। नीलम का कहना है कि उनके बेटे की कुछ महीने पहले शादी हुई थी सारे गहने घर में पड़े थे, जिसे चोर चुरा ले गए। वहीं थाना आठ के प्रभारी अमित ठाकुर ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।