Punjab media news : पंजाब के जालंधर शहर में कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है। आए दिन यह कुत्ते लोगों पर हमलावर हो रहे हैं। इनका इतना आतंक है कि रात के समय शहर की गलियों निकलना किसी खतरे से कम नहीं है। यह गलियों और गलियों के बाहर झुंड के रूप में रहते हैं और अकेले व्यक्ति को देखकर उस पर हमला कर डालते हैं।
ऐसा ही एक ताजा मामला शहर के वार्ड नंबर 53 में चिंतपूर्णी मंदिर (विक्रमपुरा) में सामने आया है। भैरों बाजार की प्रसिद्ध जैन स्वीट्स के मालिक 72 वर्षीय मालिक राकेश जैन रात के समय गली से एक्टिवा स्कूटी पर जा रहे थे कि कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया। स्कूटी पर ही पीछे बैठे बुजुर्ग की टांग कुत्तों ने पकड़ ली। जब स्कूटी रोकी तो कुत्ते डर के भागे नहीं बल्कि और ज्यादा हमलावर हो गए।
पत्थर मारने पर और हमलावर हुए
गलियों में कुत्तों का आतंक इस कद्र है कि वह अब पत्थर मारने पर भी डरते नहीं है। बल्कि पत्थर से बचाव के बाद फिर से हमलावर हो जाते हैं। स्कूटी रोकने पर जब कुत्तों ने पीछे बैठे व्यक्ति की दोनों टांगे और बाजू नोचने शुरू कर दिए तो स्कूटी चला रहे व्यक्ति ने उतर पर कुत्तों पर पत्थर मारे। कुछ पल के लिए कुत्ते डर कर भागे, लेकिन फिर से वापस आकर हमलावर हो गए।